Jaisalmer : जैसलमेर में हुए ताबड़तोड़ तबादले, आधा दर्जन विभागों में बदले अधिकारी, जानें किसे कहां मिली पोस्टिंग?

Picture of thebawal

thebawal

Jaisalmer : राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनने के बाद जब ट्रांसफर से दूसरी बार बैन हटा तो पूरे प्रदेश में हजारों कर्मचारियों के ताबड़तोड़ तबादले किए गए. पहले 1 से 10 जनवरी तक ट्रांसफर से बैन हटाया गया था बाद में इसे बढ़ाकर 15 जनवरी तक कर दिया गया. अंतिम दिन 15 जनवरी को 18 विभागों के 16 हजार से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारियों के ट्रांसफर ने प्रदेश में तूफान ला दिया.

राजस्थान का सरहदी जिला जैसलमेर भी ट्रांसफर के इस सैलाब से अछूता नहीं रहा. कई विभागों के अधिकारियों को यहां से हटाया गया है और उनकी जगह दूसरे अफसरों को पोस्टिंग दी गई है. एपीओ चल रहे चिकित्सकों में से जिले को करीब 10 डॉक्टर मिले हैं. इनमें जिला अस्पताल जवाहिर चिकित्सालय में कई वर्षों से खाली चल रहे नेत्ररोग विशेषज्ञ को लगाया गया है. इसी हॉस्पिटल में खाली चल रहे मनोरोग चिकित्सक की भी पोस्टिंग हुई है. ग्रामीण क्षेत्रों के हॉस्पिटल्स में भी डॉक्टर्स की पोस्टिंग हुई है लेकिन देखने वाली बात ये होगी कि कितने यहां आकर जॉइन करते हैं.

आधा दर्जन विभागों में बदले अधिकारी

जैसलमेर के आधा दर्जन विभागों में नए अधिकारियों को लगाया गया है. जिला परिवहन अधिकारी के पद पर एक बार फिर टीकूराम पूनड़ को पोस्टिंग दी गई है. वे पहले भी यहां काम कर चुके हैं. उन्हें नितिन बोहरा की जगह लाया गया है और बोहरा को उदयपुर भेज दिया गया. ऐसे ही सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक में प्रबंधक निदेशक के पद पर काम कर रहे संयुक्त रजिस्ट्रार प्रशांत कल्ला को पाली सीसीबी भेजा गया है. उनकी जगह पर ओमपाल सिंह भाटी को जैसलमेर लाया गया है. भाटी को जालोर सीसीबी से यहां लाया गया है.

अधिशासी अभियंताओं को किया गया इधर-उधर

पानी को लेकर चल रहे संकट के बीच कई अधिशासी अभियंताओं को भी इधर-उधर किया गया है. इनमें सबसे प्रमुख नाम निरंजन मीणा का है, जिन्हें नगर खंड जैसलमेर की कमान दी गई है. जेराराम को परियोजना खंड प्रथम जैसलमेर में पोस्टिंग मिली है. उन्हें पोकरण से यहां लाया गया है. नगर खंड जैसलमेर के अधिशासी अभियंता रामनिवास रैगर को पोकरण में लगाया गया है. नेमाराम बामणिया को परियोजना खंड जैसलमेर प्रथम से परियोजना खंड मोहनगढ़, नरेन्द्रसिंह भाटी को परियोजना खंड मोहनगढ़ से इसी पद पर फतेहगढ़ और तुषार शर्मा को परियोजना खंड नाचना के पद पर पोस्टिंग दी गई है. डिस्कॉम जैसलमेर में अधिशासी अभियंता (ओ एंड एम) के पद पर धर्मेन्द्र प्रजापति को लगाया गया है. उन्हें जालोर से यहां पोस्टिंग दी गई है. ऐसे ही अधिशासी अभियंता हंसराज मीणा को टीए टू एसई लगाया गया है. डिस्कॉम में ही अधिशासी अभियंता कैलाश कुमार और महेश डिडानिया को पोस्टिंग दी गई है.

APO चल रहे डॉक्टर्स में एक दर्जन जैसलमेर को मिले

एपीओ चल रहे चिकित्सकों में से एक दर्जन की पोस्टिंग जैसलमेर में हुई है. इनमें जैसलमेर के जवाहिर चिकित्सालय में पिछले कई वर्षों से खाली चल रहे नेत्ररोग विशेषज्ञ के पद पर डॉ. कुलदीप महला और मनोरोग कनिष्ठ विशेषज्ञ के तौर पर डॉ. रामसिंह यादव को लगाया गया है. डॉ. स्वप्रिल राजवंशी को टीबीसी जैसलमेर, पैथोलॉजिस्ट डॉ. अनिल कुमार मेहरा को जिला अस्पताल पोकरण, डॉ. ईशान भट्ट व डॉ. नीतू कुमारी को सीएचसी मोहनगढ़, डॉ. दुर्गालाल यादव, डॉ. ममता विश्नोई व डॉ. सुरेश कुमार प्रजापत को सीएचसी सांकड़ा, डॉ. योगेश कुमार और डॉ. रविंद्र जांगिड़ को सीएचसी रामगढ़ व डॉ. महेंद्र कुमार को सीएचसी भणियाणा में लगाया गया है.

प्रवीण प्रकाश चौहान बने नए जनसंपर्क अधिकारी

जैसलमेर के सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय में पोस्टेड उपनिदेशक श्रवण कुमार चौधरी को जयपुर क्षेत्र प्रचार शाखा में भेजा गया है. उनकी जगह पर प्रवीण प्रकाश चौहान को जैसलमेर का नया जनसंपर्क अधिकारी बनाया गया है.

6 सीआई व 3 एसआई की हुई पोस्टिंग

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने जिले में 6 सीआई व 3 एसआई की पोस्टिंग की है. इनमें प्रेमदान रतनू थानाधिकारी पुलिस कोतवाली जैसलमेर, राणसिंह थानाधिकारी सांकड़ा, भूटाराम थानाधिकारी नाचना, छत्तरसिंह थानाधिकारी पोकरण, नाथूसिंह थानाधिकारी मोहनगढ़ व सुमेरदान को पुलिस लाइन जैसलमेर में संचित निरीक्षक बनाया गया है. उपनिरीक्षक बगडूराम थानाधिकारी सदर जैसलमेर, मीनाक्षी थानाधिकारी खुहड़ी और नारायणसिंह को गांधी कॉलोनी चौकी जैसलमेर में तैनात किया गया है.

thebawal
Author: thebawal

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Bilaspur Happening.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स