Kolkata Murder Case : कोलकाता के आरजी कर हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और मर्डर केस में मुख्य आरोपी संजय रॉय को दोषी मान लिया गया है. यह फैसला सियालदह कोर्ट ने शनिवार दोपहर को सुनाया. घटना के 162 दिन बाद यह फैसला आया है. इस बीच सीबीआई ने संजय के लिए फांसी की मांग की है.
गौरतलब है कि यह घटना 9 अगस्त 2024 को घटी थी जिसमें फैसला 18 जनवरी 2025 को आया है. CBI ने आरोपी संजय रॉय के खिलाफ 7 अक्टूबर 2024 को चार्जशीट फाइल की थी जिसके बाद कोर्ट ने 9 जनवरी को सुनवाई पूरी की.
सेमिनार हॉल में मिली थी ट्रेनी डॉक्टर की लाश
आरजी कर हॉस्पिटल में 8-9 अगस्त की रात ट्रेनी डॉक्टर का रेप-मर्डर हुआ था जिसके 9 अगस्त की सुबह डॉक्टर की लाश सेमिनार हॉल में मिली थी. CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस ने संजय रॉय नाम के सिविक वॉलंटियर को 10 अगस्त को गिरफ्तार किया था. इस केस में इन्वॉल्व होने के बाद CBI ने 10 दिसंबर 2024 को सुप्रीम कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दी थी. उसमें बताया गया था कि सियालदह ट्रायल कोर्ट में रेगुलर सुनवाई हुई और 81 गवाहों में से 43 से पूछताछ की गई.
