Kota News : कोटा में कोहरे के कारण 8 गाड़ियां भिड़ीं, ट्रक ड्राइवर की मौत

Picture of thebawal

thebawal

Kota News : राजस्थान में रविवार को सुबह 15 से ज्यादा जिलों में कोहरे के कारण भारी धुंध नजर आई. इसकी वजह से कई जिलों में हादसे भी हुए. कोटा के उदयपुर हाईवे पर भी धुंध के कारण तीन एक्सीडेंट में 8 गाड़ियां भिड़ गईं. इसमें एक ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई है.

कोहरे के कारण कोटा-उदयपुर हाईवे पर रविवार को विजिबिलिटी 30 मीटर के करीब थी. इस वजह से उद्योग नगर थाना क्षेत्र में 700 मीटर के दायरे में 3 एक्सीडेंट हो गए. एक एक्सीडेंट में 3 ट्रक आपस में भिड़ गए जिसमें एक ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई. वहीं दूसरे हादसे में एंबुलेंस, कार और ट्रक टकरा गए जिसमें ट्रक ड्राइवर के दोनों पैर कट गए. वहीं एक और एक्सीडेंट में डंपर ने ट्रेलर को टक्कर मार दी.

22 जनवरी को बारिश को लेकर अलर्ट

राजस्थान में में कड़ाके की सर्दी का भी दौर जारी है. जयपुर, कोटा, सीकर, पिलानी समेत कई जिलों में शनिवार को दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ. इसके साथ ही मौसम वैज्ञानिकों ने सर्दी से 2 दिन राहत मिलने की संभावना जताई है. हालांकि, 22 जनवरी को बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

thebawal
Author: thebawal

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Bilaspur Happening.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स