Ravindra Singh Bhati : बाड़मेर के शिव से विधायक रविंद्र सिंह भाटी की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. उनके खिलाफ शिव थाने में केस दर्ज हुआ है जिसकी जांच सीआईडी सीबी करेगी.
दरअसल, भारतीय राष्ट्रीय सौर ऊर्जा महासंघ (NSEFI) ने एक दिन पहले पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम भजनलाल शर्मा को चिट्ठी लिखकर शिकायत की थी कि रविंद्र सिंह भाटी की ओर से खड़ी जा रही अड़चनों से अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं में 8500 करोड़ का निवेश अटक गया है. इसके आधार पर बाड़मेर एसपी नरेंद्र कुमार मीणा के निर्देश पर शिव थाने में मामला दर्ज किया गया है.
फेडरेशन ने लगाए गंभीर आरोप
भारतीय राष्ट्रीय सौर ऊर्जा महासंघ ने भाटी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. महासंघ के अनुसार, भाटी के कारण 2 हजार मेगावाट तक की परियोजनाएं बेवजह 6 महीने से अटकी पड़ी है. ऐसा राजस्थान में पहले कभी नहीं देखा गया. महासंघ ने चेतावनी भी दी है कि यह सिलसिला नहीं थमा तो अक्षय ऊर्जा में निवेश करने के लिए दूसरे राज्यों का रुख करना पड़ेगा.
रविंद्र भाटी ने भी दी प्रतिक्रिया
मामले को लेकर शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने कहा है कि “मैंने किसी भी तरह के प्रोजेक्ट में कोई अड़चन नहीं डाली. मैं मेरी विधानसभा क्षेत्र के किसानों के हक की लड़ाई लड़ रहा हूं. किसानों के साथ डीएलसी से दोगुने मुआवजे के नाम पर अन्याय किया जा रहा है. इलाके के किसान एकजुट है और मैं सिर्फ उनकी आवाज बन रहा हूं.”
