Kolkata Murder : कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर के दोषी संजय को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

Picture of thebawal

thebawal

Kolkata Murder : कोलकाता के आरजीकर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर के दोषी संजय रॉय को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है. यह फैसला घटना के 164 दिन बाद सियालदह कोर्ट ने सुनाया. कोर्ट ने पहले दोषी संजय, सीबीआई और पीड़ित परिवार के वकील की बातें सुनीं और फिर फैसला सुनाया.

दरअसल, संजय को कोर्ट ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 64, 66 और 103(1) के तहत 18 जनवरी को दोषी माना था. उस दिन सजा पर फैसला सुरक्षित रख लिया गया था जिसे सोमवार को सुनाया गया. यह फैसला अदालत ने 160 पेज में लिखा है. 

दोषी बोला- मुझे गलत फंसाया गया

फैसले से पहले कोर्ट में दोषी संजय ने कहा कि मुझे इस मामले में फंसाया गया है. मैंने यह काम नहीं किया. जिन्होंने ये काम किया है, उन्हें जाने दिया गया. एक IPS इसमें शामिल है. मैं रुद्राक्ष की माला पहनता हूं और अगर मैंने अपराध किया होता तो यह टूट जाती.

thebawal
Author: thebawal

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Bilaspur Happening.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स