Jaipur : जयपुर के मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MNIT) की स्टूडेंट के हॉस्टल की छठी मंजिल से कूदने का मामला सामने आया है. इस घटना में उसकी मौत हो गई है. मृतका दिव्या राज मेघवाल पाली के देसूरी की रहने वाली थी और वह एमएनआईटी में बी. आर्क. (आर्किटेक्चर) फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट थी. फिलहाल जयपुर की मालवीय नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
दिव्या ने सुसाइड नोट में लैपटॉप का पासवर्ड भी लिखा है. सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा, “गलती मेरी ही है. मैं ही इस दुनिया में नहीं जी सकती. लोग हैं यहां मेरी बातें सुनने को. मैं बस बात नहीं कर सकती. सबसे ज्यादा खुश मैं या तो बचपन में या नींद में थी. अब बचपन तो वापस आ नहीं सकता. तो मैं हमेशा की नींद में जा रही हूं.”
धमाके की आवाज सुन कमरों से बाहर दौड़ी छात्राएं
दिव्या ने जुलाई-2024 में MNIT में एडमिशन लिया था. वह कैंपस में बने विनोदिनी हॉस्टल की चौथी मंजिल पर रूम में अकेली रहती थी. रविवार रात को दिव्या ने बिल्डिंग की छठी मंजिल से छलांग लगा दी. इस दौरान तेज धमाके की आवाज सुनकर हॉस्टल में रह रही छात्राएं बाहर दौड़ीं. जब वह मौके पर पहुंची तो वहां जमीन पर दिव्या पड़ी थी. हॉस्टल स्टाफ ने उसे तुरंत जयपुरिया हॉस्पिटल पहुंचाया जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
