Donald Trump : डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही अमेरिकी नीतियों में कई बड़े बदलावों का ऐलान कर दिया. शपथ के बाद अपने 30 मिनट के भाषण में डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी फर्स्ट पॉलिसी के तहत दूसरे देशों पर टैरिफ लगाने की बात कही. वहीं दूसरी तरफ उन्होंने अमेरिका में थर्ड जेंडर की मान्यता खत्म करने का भी ऐलान कर दिया.
यहां पढ़ें राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप के 10 बड़े ऐलान
- अमेरिकी सरकार के लिए सिर्फ दो जेंडर होंगे पुरुष और महिला. ‘ट्रंप ने थर्ड जेंडर की मान्यता खत्म करने का ऐलान किया है.
- ट्रम्प ने देश में अवैध प्रवासियों की एंट्री बैन करने और अवैध प्रवासियों को पकड़ कर बॉर्डर पर छोड़ने की पॉलिसी खत्म करने की भी बात कही है.
- ट्रम्प ने अमेरिका-मेक्सिको के बॉर्डर (दक्षिणी बॉर्डर) पर इमरजेंसी लागू करने का ऐलान किया है. यहां से होने वाली सभी अवैध एंट्री पर रोक लगाई जाएगी.
- ट्रम्प ने कहा कि वे पनामा नहर को वापस ले लेंगे. ट्रंप का मानना है कि इसे कभी गिफ्ट के तौर पर पनामा देश को नहीं दिया जाना चाहिए था.
- ट्रम्प ने मेक्सिको की खाड़ी का नाम बदलकर अमेरिका की खाड़ी करने की बात कही है.
- ट्रम्प ने अपने देश के लोगों को अमीर बनाने के लिए अन्य देशों पर टैरिफ और टैक्स लगाने का ऐलान किया है.
- डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि उनकी सरकार ग्रीन न्यू डील को समाप्त कर देगी.
- ट्रम्प ने अमेरिकी हेल्थ सिस्टम की आलोचना करते हुए इसे जल्द बदलने की बात कही.
- मंगल ग्रह पर अंतरिक्ष यात्री भेजने का ऐलान किया.
- ट्रम्प ने कहा कि वह अमेरिका में विदेशी गिरोह को निशाना बनाने के लिए विदेशी शत्रु अधिनियम 1798 को लागू करेंगे.
