Jaipur : जयपुर में नौकरानी द्वारा बाहर से बदमाश बुलाकर एक बुजुर्ग महिला और दो नौकरों को बंधक बनाकर 57 लाख रुपये की लूट करवाने का मामला सामने आया है. इसमें 50 लाख के गहने और 7 लाख रुपये कैश था. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
एडिशनल डीसीपी ईस्ट आशाराम चौधरी ने बताया कि मोती डूंगरी थाना इलाके के सोनी अस्पताल के पास देवी नगर में रहने वाली मंजू कोठारी (75) के घर में लूट हुई है. 7 दिन पहले रखी एक नेपाली नौकरानी सावित्री ने बाहर से दो लोगों को बुलाकर इस लूट की वारदात को अंजाम दिया.
घटना के बाद मौके पर पहुंचे आला अधिकारी
घटना की जानकारी मिलने पर डीसीपी ईस्ट, एडिशनल डीसीपी ईस्ट मौके पर पहुंचे और एफएसएल टीम को बुलाया. डीसीपी ईस्ट ने बदमाशों को पकड़ने के लिए कुछ टीमें भी बनाई हैं जो संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं. वहीं नौकरानी सावित्री के बारे में पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.
