Bigg Boss 18 की कंटेस्टेंट यामिनी मल्होत्रा को मुंबई में क्यों नहीं मिल रहा घर?

Picture of thebawal

thebawal

Bigg Boss 18 : बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट यामिनी मल्होत्रा को मुंबई में घर नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर खुद इसके पीछे का कारण बताया है. इसको लेकर उन्होंने अपनी नाराजगी भी जाहिर की है.

यामिनी मल्होत्रा ने अपने इंस्टा अकाउंट पर स्टोरी सेक्शन में लिखा, “मैं जितना मुंबई से प्यार करती हूं, उतना ही मुझे यहां घर ढूंढने मुश्किल हो रही है. मुझसे ऐसे सवाल पूछे जाते हैं कि मैं मुस्लिम हूं या हिंदू. गुजराती हूं या मारवाड़ी. जैसे ही लोग ये सुनते हैं कि मैं एक एक्टर हूं वो घर देने से मना कर देते हैं.”

पहले भी कई एक्टर कर चुके हैं ऐसी शिकायत

यामिनी मल्होत्रा बिग बॉस 18 में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर पहुंची थीं. दिल्ली से ताल्लुक रखने वालीं यामिनी ने साल 2016 की फिल्म मैं तेरी तू मेरा से एक्टिंग की शुरुआत की थी. यह पहली बार नहीं है कि किसी एक्टर ने घर नहीं मिलने के लेकर ऐसी शिकायत की हो. इससे पहले एक्ट्रेस चारू असोपा, आकांक्षा जुनेजा, उर्फी जावेद, बिग बॉस फेम शहजादी और शिरीन मिर्जा ने भी इस तरह की परेशानी से सामना होने पर अपनी पीड़ा जाहिर की थी.

thebawal
Author: thebawal

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Bilaspur Happening.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स