Jaisalmer : जैसलमेर में 2 चोरों की अपराध के पैसों से बनाई गई संपत्ति जब्त की जाएगी. इस तरह का जिले में यह पहला एक्शन होगा. चोरों ने चोरी के पैसों से गाड़ियां खरीदी थीं जिन्हें भी जब्त कर लिया गया है.
जैसलमेर एसपी सुधीर चौधरी ने बताया है कि नए कानूनों में चोरी की घटनाओं से अवैध रूप से अर्जित संपति को धारा 107 बीएनएसएस 2023 के तहत के माध्यम से कुर्क करवाने का प्रावधान है. इसी नियम के तहत ये एक्शन लिया जा रहा है.
2 गाड़ियां जब्त कर कुर्क की
पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि सभी थानाधिकारियों को चोरी की घटनाओं व आपराधिक क्रियाकलापों से अवैध रूप से संपति अर्जित करने वालों के खिलाफ अधिक से अधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. इसी के तहत भणियाणा थानाधिकारी देवाराम द्वारा आरोपी वीरमाराम मेघवाल निवासी गुजरों का बेरा, कानासर शिव, पर चोरी की घटना कर सोने, चांदी व नकद राशि से खरीदी गई कार आई-20 को कुर्क करवाने के लिए संबंधित न्यायालय में एक्शन लिया गया.
