Jaisalmer : जैसलमेर के गफूर भट्टा सांसी बस्ती के रहने वाले जुगल उर्फ जोगाराम के फांसी लगाकर खुदखुशी करने का मामला सामने आया है. परिजनों को जब पता लगा तो उसे जवाहिर हॉस्पिटल लाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले की जानकारी मिलने पर शहर कोतवाली पुलिस भी अस्पताल पहुंची.
हैड कॉन्स्टेबल राजकुमार ने बताया कि जुगल सांसी बस्ती गफूर भट्टा में रहता था और मजदूरी करता था. बताया जा रहा है कि वह शराब का आदी था और इसके चलते आए दिन गृह क्लेश चलता रहता था. फिलहाल पुलिस मौत के कारणों की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.
जुगल की शराब की लत से परेशान थे परिवार के लोग
मृतक जुगल के 3 लड़के और 1 लड़की है. उसकी शराब की लत के चलते उसके घर वाले परेशान रहते थे. घटना के समय भी वह शराब पी रहा था. इस दौरान उसकी पत्नी और बच्चे पड़ोस में चले गए. जब वे घर लौटे तो उन्होंने जुगल को कमरे में चुन्नी से लटकते हुए देखा. इसके बाद वे चिल्लाए और उसे लेकर तुरंत हॉस्पिटल भागे. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
