Jaisalmer : पुलिस की गाड़ी के कांच तोड़कर आरोपी को भगाने वाले 3 लोगों को पुलिस ने किया अरेस्ट

Picture of thebawal

thebawal

Jaisalmer : जैसलमेर जिले के झिनझिनयाली थाना इलाके में पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी को छुड़ाने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने पुलिस की गाड़ी के कांच तोड़कर आरोपी को भगा दिया था. उनके खिलाफ पुलिस ने राजकार्य में बाधा व सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया था.

दरअसल, गाले की बस्ती में निजी कंपनी के सामान के ट्रकों को बईया गांव में रुकवाने पर पुलिस आरोपी रामसिंह को पकड़ने के लिए उसके घर पहुंची थी. इस दौरान मोती सिंह, शैतानसिंह, जुझारसिंह, तारेंद्र सिंह, रणजीतसिंह, हठू सिंह, भगवानसिंह व मोहनसिंह समेत 4-5 लोगों ने पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ करके आरोपी को भगा दिया था.

एसपी ने दी कठोर कार्रवाई की चेतावनी

एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि किसी भी काम में बाधा उत्पन्न कर कार्य को बाधित करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ जीरो टोलरेंस के तहत कठोर एक्शन लिया जाएगा. इसके साथ ही निजी कंपनी के काम को रोकने को लेकर व ट्रक से सामान लूटने के संबंध में इनके खिलाफ लूट का अलग से मामला दर्ज किया जा रहा है.

thebawal
Author: thebawal

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Bilaspur Happening.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स