Business : चीन के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल डीपसीक की एंट्री से सोमवार को अमेरिका के शेयर मार्केट में हड़कंप मच गया. अमेरिका की टेक कंपनी एनवीडिया के शेयर 17% गिर गए. कंपनी का शेयर 24.2 डॉलर की गिरावट के साथ 118.42 डॉलर बंद हुआ.
डीपसीक की एंट्री से एनवीडिया का मार्केट कैप भी 593 अरब डॉलर घटकर 2.90 लाख करोड़ डॉलर पर पहुंच गया. यह शेयर टेक सेक्टर के उन 8 शेयरों में रहा जिनमें डबल डिजिट में गिरावट दर्ज की गई.
नास्डैक पर भी दिखा असर
एनवीडिया के शेयर में गिरावट का असर अमेरिकन शेयर इंडेक्स नास्डैक पर भी दिखा और यह सोमवार को 3.07% टूट गया. नास्डेक 612.47 अंक टूटकर 19,341.83 पर पहुंच गया. दूसरे अमेरिकन इंडेक्स S&P 500 के टेक सेक्टर में 5.6% की नरमी दर्ज हुई.
ट्रंप बोले- सावधान रहे अमेरिकी कंपनियां
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इस घटनाक्रम के बाद अमेरिकी कंपनियों से सावधान रहने को कहा है. इसके साथ ही उन्होंने चीन के एडवांस सेमीकंडक्टर तकनीक के निर्यात पर रोक लगाने की भी बात कही. ट्रंप ने कहा कि डीपसीक AI हमारी इंडस्ट्री के लिए चेतावनी है. यह लड़ाई जीतने के लिए इस तरफ पूरा फोकस करना पड़ेगा.
क्या है चीनी AI मॉडल डीपसीक
डीपसीक पूरी तरह फ्री और ओपन सोर्स AI मॉडल है. यह बेहद कम लागत में तैयार हुआ है, जबकि अमेरिका की एनवीडिया, माइक्रोसॉफ्ट और मेटा जैसी कंपनियों ने एआई मॉडल तैयार करने में बहुत सारा पैसा खर्च किया है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा है कि डीपसीक कंपनी ने अपना AI मॉडल सिर्फ 48.45 करोड़ रुपए में बनाया है. चौंकाने वाली बात ये है कि कम लागत के बावजूद चीन का डीपसीक AI कोडिंग और मैथ्स जैसे जटिल टास्क में बेहद सटीक परिणाम दे रहा है.
