Barmer : बाड़मेर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 15 महीने के बाद पूर्ण जिलाध्यक्ष मिल गया है. इस पद के लिए 11 नामांकन आए थे. सोमवार को सर्किट हाउस में शिक्षा मंत्री और चुनाव पर्यवेक्षक मदन दिलावर ने भाजपा संगठन और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और बाड़मेर के नए जिलाध्यक्ष के नाम का ऐलान कर दिया. अनंतराम बिश्नोई को बाड़मेर का नया जिलाध्यक्ष बनाया गया है.
नियुक्ति के बाद अनंतराम बिश्नोई ने चुनाव लड़ने को लेकर कहा, “मैंने 2023 में विधानसभा चुनाव लड़ने की कोई तैयारी नहीं की थी. हो सकता है कि सोशल मीडिया पर मेरा नाम चर्चा में रहा हो, लेकिन मैंने अपनी ओर से कोई प्रयास नहीं किया. अगर संगठन चाहेगा, तो मैं चुनाव लड़ूंगा. अगर संगठन नहीं चाहेगा, तो नहीं लड़ूंगा.”
संगठन के प्रति दिखाई निष्ठा
अनंतराम बिश्नोई ने कहा कि मैंने चुनाव लड़ने को लेकर कोई तैयारी नहीं है. हमारे लिए संगठन सर्वोपरि है और संगठन जो चाहता है, वही हम करते हैं. संगठन के निर्देशों के बिना हम कुछ नहीं करते. बिश्नोई ने स्पष्ट किया कि वे पार्टी के फैसलों का पूरी तरह से पालन करेंगे और संगठन के आदेश को ही सर्वोच्च मानेंगे.
