Mahakumbh 2025 : प्रयागराज में संगम तट पर भगदड़ में 14 की मौत, शहर में मौजूद हैं 9 करोड़ लोग

Picture of thebawal

thebawal

Mahakumbh 2025 : प्रयागराज के संगम तट पर मंगलवार-बुधवार की रात करीब डेढ़ बजे भगदड़ मचने से 14 से ज्यादा लोगों की मौत होने की खबर है. वहीं 50 से ज्यादा श्रद्धालु घायल है. हालांकि, प्रशासन ने मौत के आंकड़ों के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.

महाकुंभ में आज मौनी अमावस्या का स्नान है, जिसके चलते करीब 9 करोड़ श्रद्धालुओं के शहर में मौजूद होने का अनुमान है. घटना के बाद PM मोदी ने भी सीएम योगी आदित्यनाथ से 4 बार फोन पर बात की और घटना की जानकारी ली. अब अफसर हेलिकॉप्टर से महाकुंभ की निगरानी में जुटे हुए हैं और हालात नियंत्रण में हैं.

आखिर क्यों मची भगदड़?

अमृत स्नान की वजह से ज्यादातर पांटून पुल बंद थे जिससे संगम पर करोड़ों लोग इकट्ठे हो गए. इससे बैरिकेड में फंसकर कुछ लोग गिर गए जिसके बाद भगदड़ मच गई. वहीं संगम नोज पर एंट्री और एग्जिट के रास्ते अलग-अलग नहीं थे. जिस रास्ते से लोग आ रहे थे उसी रास्ते से जा भी रहे थे. ऐसे में जब भगदड़ मची तो लोगों को भागने का समय नहीं मिल पाया और लोग एक-दूसरे के ऊपर गिरते चले गए.

thebawal
Author: thebawal

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Bilaspur Happening.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स