Rajasthan Paper Leak : एलडीसी की नौकरी पा चुके 9 लोगों को SOG ने क्यों किया अरेस्ट, जानें पूरा मामला?

Picture of thebawal

thebawal

Rajasthan Paper Leak: पेपर लीक के एक मामले को लेकर राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप यानी एसओजी ने बड़ा एक्शन लिया है. एलडीसी की नौकरी पा चुके 9 लोगों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है और इसके लिए पुलिस की 10 टीमों ने प्रदेश के 9 जिलों में रेड मारी. पुलिस ने बीकानेर से द्रोपदी सिहाग, राकेश कस्वा व उमेश तंवर, नागौर से बीरबल जाखड़, विभीषण, रामलाल व सुरेश, गंगानगर से सुनीता और हनुमानगढ़ से सुमन भूकर को दबोचा है.

अब बताते हैं आखिर ये मामला क्या है. 12 से 19 मार्च 2023 के बीच हाईकोर्ट एलडीसी का एग्जाम हुआ था. नकल माफिया पौरव कालेर गैंग के पास इस भर्ती परीक्षा का पेपर पहले ही आ चुका था. इसमें ब्लूटूथ के जरिए पौरव कालेर गैंग ने अभ्यर्थियों को पेपर हल करवाया था.

ये अकेला एग्जाम नहीं था जिसमें ये गैंग एक्टिव थी. पुलिस का तो यहां तक मानना है कि ऐसी कोई परीक्षा नहीं है, जिसमें इस गैंग ने ब्लूटूथ से पेपर न हल करवाया हो. चौंकाने वाली बात ये है कि यह डिवाइस इतनी छोटी होती है कि इसे डॉक्टर ही निकाल पाते हैं. इसलिए यह आसानी से पकड़ में नहीं आती. गैंग ने कई ऐसे एडवांस डिवाइस के इस्तेमाल से कैंडिडेट को कई एग्जाम्स में पेपर सॉल्व करवाया.

हाईकोर्ट एलडीसी में एक ही गांव से सिलेक्ट हुए थे 3 लोग

जब 11 जून को हाईकोर्ट एलडीसी एग्जाम का रिजल्ट आया तो नागौर के खजवाना गांव से 3 कैंडिडेट एक साथ सिलेक्ट हुए थे. इन लोगों को पौरव कालेर गैंग ने ही पेपर हल करवाया था. यही नहीं, ईओ आरओ भर्ती परीक्षा में भी इसी गांव से एक साथ 6 लोग सिलेक्ट हुए थे. पुलिस ने इसी गैंग के जरिए एलडीसी की नौकरी पा चुके 9 लोगों को अलग-अलग जगहों से दबोचा है जो प्रदेश के अलग-अलग कोर्ट में अपनी नौकरी कर रहे थे.

अब पुलिस की इस कार्रवाई से नकल गैंग में शामिल लोगों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. यह देखने वाली बात होगी कि आने वाले समय में पेपर लीक को लेकर और कौन-कौन लोग पुलिस के हत्थे चढ़ेंगे.

thebawal
Author: thebawal

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Bilaspur Happening.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स