Jaisalmer : जैसलमेर के ढिब्बापाड़ा में घर के बाहर टहल रहे 80 साल के बुजुर्ग दुर्गदान को एक शख्स द्वारा टक्कर मारने का मामला सामने आया है. चालक पर आरोप है कि वह लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चला रहा था और बुजुर्ग को टक्कर मारने के बाद वहां से भागने लगा. लेकिन आसपड़ोस के लोगों ने उसे पकड़ लिया.
चालक द्वारा टक्कर मारने के बाद आसपड़ोस के लोगों ने गाड़ी को रुकवा लिया और उससे पूछताछ की. उस समय वाहन चालक शराब के नशे में था और उसने अपने आपको गायड़सिंह निवासी केलु बताया. इसके बाद लोगों ने चालक को पुलिस को सौंप दिया और घायल बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती करवाया.
आरोपी चालक ने अस्पताल में बुजुर्ग को दी धमकी
पीड़ित बुजर्ग के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस आरोपी चालक को पकड़कर तो ले गई लेकिन उसे तुरंत छोड़ दिया. इसके साथ ही पुलिस ने इस संबंध में कोई एफआईआर भी दर्ज नहीं की. इसकी वजह से आरोपी अस्पताल पहुंच गया और उसने परिवादी को धमकियां दी. पीड़ित बुजुर्ग के परिजनों ने इस संबंध में पुलिस से तत्काल प्रभाव से आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.
