Jaisalmer : मेघवाल समाज की जिलास्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ 7 फरवरी (शुक्रवार) को किया जायेगा. बाबा रामदेव मंदिर, भीम कुंज गजरूप सागर के परिसर में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता मे जिले भर की टीमें भाग लेंगी.
प्रतियोगिताओं का आयोजन मेघवाल समाज बाबा रामदेव मंदिर के माघ उत्सव के तहत किया जायेगा. इसमें कुल 10 टीमें भाग लेंगी. प्रतियोगिता का सेमी फाइनल व फाइनल मैच शनिवार को खेला जाएगा.
नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष का किया जाएगा अभिनंदन
शनिवार को मेघवाल समाज के माघ उत्सव के तहत मंदिर में प्रसादी का आयोजन किया जाएगा. इस खास मौके पर 8 फरवरी को नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष दलपत मेघवाल, पोकरण विधायक प्रताप पूरी और विधायक छोटू सिंह भाटी का अभिनन्दन भी किया जायेगा. इसी समारोह में प्रतियोगिता की विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया जायेगा.
