Rajasthan : राजस्थान सरकार में कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने अपनी ही सरकार पर जासूसी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने जयपुर में कहा कि मेरे लिए सीआईडी लाई जा रही है और मेरा फोन टैप हो रहा है.
दरअसल, कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा न तो पिछली दो कैबिनेट मीटिंग में गए और ना ही वे विधानसभा में जा रहे हैं. इसके साथ ही कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा व अन्य विपक्ष के नेता इस मामले को लेकर सरकार पर हमला बोल रहे हैं.
किरोड़ी ने क्या-क्या कहा?
कैबिनेट मंत्री मीणा ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मैंने भ्रष्टाचार के कुछ मामले बीच में उठाए थे, 50 फर्जी थानेदारों को गिरफ्तार किया गया. मैंने जब कहा कि ये परीक्षा रद्द करो, तो सरकार ने मेरी बात नहीं मानी. उल्टा सरकार की तरफ से जैसा पिछले राज में हुआ करता था, वैसा ही हो रहा है. चप्पे-चप्पे पर मेरे लिए सीआईडी लगाई जा रही है और फोन टैप किया जा रहा है. जब पत्रकारों ने उनसे फोन टैपिंग के आरोपों पर सवाल पूछा तो उन्होंने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
