Jaisalmer : मेघवाल समाज बाबा रामदेव मंदिर भीम कुंज का माघ उत्सव सम्पन्न, बीजेपी जिलाध्यक्ष ने भी लिया भाग

Picture of thebawal

thebawal

Jaisalmer : मेघवाल समाज बाबा रामदेव मंदिर भीम कुंज के माघ उत्सव का शनिवार को समापन हो गया. माघ सुदी ग्यारस को सम्पन्न हुए इस उत्सव में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष दलपत मेघवाल समेत जिलेभर से आए कई मेहमानों ने हिस्सा लिया.

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा डॉ. अम्बेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण व बाबा रामदेव मंदिर में पूजा अर्चना के साथ हुई. पूजा के पश्चात मंदिर के ध्वज की स्थापना की गयी.

वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भी हुआ आयोजन

मेघवाल समाज की पुरातन गजरूप सागर स्थित भूमि पर आयोजित इस उत्सव में समाज की जिलास्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसमें जिले की कुल 10 टीमों नें भाग लिया. कड़े मुकाबले में टीम रूपसी ने टीम पारेवर को हरा कर ख़िताब अपने नाम कर लिया. विजेता व उप विजेता टीम को नव नियुक्त भाजपा अध्यक्ष दलपत मेघवाल, संत संवाला राम, पोकरण मेघवाल समाज अध्यक्ष खेता राम लीलड़, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष मुकेश पंवार, पूर्व अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष आम्बा राम खुइयाला व आयोजन समिति द्वारा ट्रॉफी और स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया.

संत संवाला राम के सानिध्य में हुई भजन संध्या

समाजसेवी प्रेम भारत ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि संत संवाला राम महाराज के सानिध्य में भजन संध्या का आयोजन हुआ. इसमें माला राम काहला मंडली व अन्य भजन गायकों ने परम्परागत वाणी भजन प्रस्तुत किये. इस अवसर पर मेघवाल समाज बाबा रामदेव मंदिर भीम कुंज गजरूप सागर विकास समिति की वार्षिक बैठक का भी आयोजन हुआ, जिसमें संस्थान के विकास पर चर्चा कर निर्णय लिए गए. देर रात तक चली भजन संध्या के पश्चात प्रसादी वितरण हुआ जिसमें कार्यक्रम में पधारे मेहमानों ने भोजन ग्रहण किया.

thebawal
Author: thebawal

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Bilaspur Happening.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स