Jaipur : जयपुर में दो कारों में हुई आमने-सामने की टक्कर, मां और 2 बेटियों की मौत

Picture of thebawal

thebawal

Jaipur : जयपुर में दो कारों की आमने-सामने की टक्कर हो गई जिसमें मां और 2 बेटियों की मौत हो गई है. जबकि इस दर्दनाक हादसे में 3 लोग घायल भी हुए हैं. यह हादसा चौमूं-रेनवाल स्टेट हाईवे पर सोमवार सुबह करीब पौने नौ बजे हुआ.

घटना के दौरान कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया. प्रशासन ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त गाड़ियों को वहां से हटाया तब जाकर जाम खुल पाया. दुर्घटना में एक कार सीकर और दूसरी अलवर नंबर की है. 

कैसे हुआ यह हादसा?

जानकारी के अनुसार, किशनगढ़ रेनवाल पंचायत समिति के ग्राम पंचायत मलिकपुर के बाबूलाल यादव अपने परिवार के साथ हरमाड़ा (जयपुर) के दादर बावड़ी स्थित जगजीवन महाराज के यहां जा रहे थे. इसी दौरान हरसोली (रेनवाल, जयपुर) ईंट भट्टों के पास सामने से आ रही इनोवा कार (सीकर नंबर) से उनकी जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस हादसे में बाबूलाल यादव की पत्नी जमना देवी (48) एवं उनकी बेटी शिमला (26) की मौके पर ही मौत हो गई. इलाज के दौरान उनकी बेटी लक्ष्मी (20) ने भी दम तोड़ दिया. वहीं बाबूलाल यादव, उनका बेटा सुनील और बेटी राजू भी हादसे में घायल हो गए.

thebawal
Author: thebawal

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Bilaspur Happening.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स