Global Corruption Perception Index : दुनिया के सबसे करप्ट देशों में कौनसे नंबर पर है भारत, जानें

Picture of thebawal

thebawal

Global Corruption Perception Index : ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल ने मंगलवार को करप्शन परसेप्शन इंडेक्स (CPI) 2024 की रैंकिंग जारी कर दी है जिसमें दुनिया के सबसे करप्ट और सबसे ईमानदार देशों की रैंकिंग जारी की जाती है. रैंकिंग में दो तिहाई से अधिक देशों का स्कोर 100 में से 50 से नीचे है.

सबसे कम भ्रष्टाचार वाले देशों में डेनमार्क लगातार 7वें साल टॉप पर रहा, जिसने 90 अंक प्राप्त किए. उसके बाद फिनलैंड (88) और सिंगापुर (84) का स्थान है. दुनिया के सबसे भ्रष्ट देशों की लिस्ट में दक्षिणी सूडान टॉप पर है. इंडेक्स के अनुसार इसे 8 अंक हासिल हुए हैं और इसे सबसे नीचे की 180वीं रैंक दी गई है, जो इसके सबसे भ्रष्ट देश होने को साबित करता है.

भारत और पाकिस्तान किस नबंर पर है?

पड़ोसी देश पाकिस्तान रैकिंग में 135वें स्थान पर है, जो साल 2023 के मुकाबले दो अंक नीचे गिर गया है. 27 अंक पाने वाला पाकिस्तान रैंकिंग में माली, लाइबेरिया और गबोन जैसे देशों के साथ खड़ा है. करप्शन इंडेक्स में भारत की रैकिंग पाकिस्तान से बहुत ऊपर है. साल 2024 की रैकिंग में भारत 38 अंकों के साथ 96वें स्थान पर है. भारत का एक और पड़ोसी चीन को 42 अंकों के साथ रैकिंग में 76वां स्थान मिला है.

thebawal
Author: thebawal

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Bilaspur Happening.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स