Delhi : पिछले साल दिल्ली में 7 महिलाओं पर शॉर्ट ड्रेस पहनकर अश्लील डांस करने के आरोप लगे थे. अब इस मामले पर दिल्ली की एक कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है. कोर्ट ने यह भी बताया है कि छोटे कपड़े पहनना अपराध है या नहीं?
दिल्ली की कोर्ट ने यह कहते हुए सातों महिलाओं को बरी कर दिया कि सार्वजनिक जगहों पर छोटे कपड़े पहनना (Wearing Short Dresses) कोई अपराध नहीं है. कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि ना तो डांस करना अपराध है और ना ही छोटे कपड़े पहनना. इसलिए इनको दोषी नहीं ठहराया जा सकता. इस मामले में तभी कार्रवाई की जा सकती है, जब उनके डांस करने से किसी को कोई परेशानी हुई हो.
यह है पूरा मामला
दरअसल, दिल्ली की पहाड़गंज पुलिस ने इन महिलाओं पर अश्लीलता का आरोप लगाया था. एक स्थानीय पुलिस अधिकारी की शिकायत के आधार पर FIR दर्ज हुई थी. सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार के मुताबिक, वो गश्त के दौरान बार में गए थे. उन्होंने अपनी शिकायत में लिखा, आरोपी महिलाएं छोटे कपड़े पहनकर अश्लील गानों पर डांस कर रही थीं. हालांकि अदालत में पुलिसकर्मी इस बात को साबित नहीं कर पाया कि वो पेट्रोलिंग पर था. कोर्ट ने कहा कि पुलिस के गवाहों ने ये भी दावा नहीं किया कि महिलाओं ने किसी को परेशान करने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि ये एक मनगढ़ंत कहानी है.
