Pokhran : पोकरण नगरपालिका ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए पेश किया 71.66 करोड़ का बजट

Picture of thebawal

thebawal

Pokhran : पोकरण नगरपालिका ने बुधवार को मनीष पुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में 71.66 करोड़ रुपए का बजट पेश किया. जबकि कुल प्राप्तियां 71.65 करोड़ रुपए रहने का अनुमान है.

बजट में राजस्व प्राप्तियां 39.85 करोड़ और पूंजीगत प्राप्तियां 31.81 करोड़ रुपए रखी गई. वहीं खर्च के मामले में राजस्व खर्च 15.74 करोड़ रुपए और पूंजीगत खर्च 55.91 करोड़ रुपए निर्धारित किया गया.

बैठक में ये रहे उपस्थित

बजट मीटिंग में नगरपालिका उपाध्यक्ष संजना चन्देल, ईओ, पार्षद और अन्य अधिकारी मौजूद रहे. नगरपालिका ने बजट में स्थानीय आय के स्रोतों के साथ-साथ राज्य और केंद्र सरकार से मिलने वाली वित्तीय सहायता को भी शामिल किया है. इस बजट में प्रशासनिक खर्च, सोलर लाइट, जल आपूर्ति, भवन निर्माण और सामुदायिक भवन जैसे विकास कार्यों के लिए प्रावधान किया गया. इसके साथ ही शहर में पट्टा वितरण और अतिक्रमण पर कार्रवाई जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा हुई.

thebawal
Author: thebawal

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Bilaspur Happening.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स