Barmer : बाड़मेर पुलिस ने जिले के टॉप 10 आरोपियों में शामिल आरोपी को पकड़ लिया है. वह एनडीपीएस मामले में ढाई साल से फरार चल रहा था और उसपर 30 हजार रुपये का इनाम था. फिलहाल पुलिस आरोपी से मादक पदार्थों को लेकर पूछताछ कर रही है.
दरअसल, पुलिस फरार वांटेड आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार उनके ठिकानों पर दबिश दे रही है. चौहटन थाने का वांटेड ढाई साल से फरार आरोपी भगवानाराम उर्फ भगाराम को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगातार उस पर नजर रख रही थी. वह ठिकाने बदल-बदलकर रहता था. लेकिन आखिरकार पुलिस ने उसे पकड़ने में सफलता हासिल कर ली है.
चौहटन थाने में दर्ज है एनडीपीएस का मामला
एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि वांटेड आरोपियों की धरपकड़ अभियान में एक और सफलता हाथ लगी है. आरोपी भगवानाराम उर्फ भगाराम पुत्र मोहनराम निवासी भोमियाजी का थान उड़ासर गुड़ामालानी को गिरफ्तार किया गया है. उसके खिलाफ 7 अगस्त 2022 को एनडीपीएस का मामला चौहटन थाने में दर्ज हुआ था. इस पर 30 हजार रुपये का इनाम घोषित होने के साथ-साथ वह जिले के टॉप 10 आरोपियों में शामिल था.
