Jaipur : मेट्रो के आगे कूदा बेंगलुरु का इंजीनियर, बोला- मुझे घरवाले पसंद नहीं

Picture of thebawal

thebawal

Jaipur : जयपुर में बेंगलुरु का एक इंजीनियर अचानक मेट्रो के आगे कूद गया. हालांकि मेट्रो ऑपरेटर ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगा लिए जिससे युवक की जान बच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ में जुटी हुई है. इसका एक वीडियो भी सामने आया है.

घटना मंगलवार को दोपहर 2 बजे जयपुर रेलवे मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 की है. सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि युवक प्लेटफॉर्म से भागकर ट्रैक की तरफ जाता है और अचानक कूद जाता है. पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया कि “मुझे घरवाले पसंद नहीं हैं, इसलिए मैं सुसाइड कर रहा था.” 

प्रयागराज की बजाय जयपुर पहुंच गया था युवक

एसआई मुंशीलाल शर्मा ने बताया कि कर्नाटक के तुमकुर निवासी यशवंथ ने सुसाइड की कोशिश की. वह बेंगलुरु में एक प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर है. 11 फरवरी को वह प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए घर से निकला था लेकिन फ्लाइट से जयपुर पहुंच गया. पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि घटना के वक्त युवक गांजे के नशे में था.

thebawal
Author: thebawal

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Bilaspur Happening.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स