Harish Chaudhary : कांग्रेस ने कई राज्यों में अपने प्रभारियों में बदलाव किए हैं. राजस्थान के बायतु से विधायक हरीश चौधरी को मध्य प्रदेश कांग्रेस का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है. इससे पहले वे पंजाब के प्रभारी रह चुके हैं. यह आदेश पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने जारी किया.
बिहार कांग्रेस के प्रभारी पद से मोहन प्रकाश को हटा दिया गया है. उनकी जगह यूथ कांग्रेस के पूर्व नेता कृष्णा अल्लाहवीरू को जिम्मेदारी दी गई है. मोहन प्रकाश इससे पहले कई राज्यों में प्रभारी रह चुके हैं.
अपने पद पर बने रहेंगे रंधावा
राजस्थान में कोई बदलाव नहीं किया गया है. सुखजिंदर सिंह रंधावा को प्रदेश प्रभारी पद पर बरकरार रखा गया है. वे दिसंबर 2022 से इस पद पर हैं और अजय माकन की जगह लाए गए थे. राजस्थान में काफी समय से प्रभारी बदलने की चर्चाएं थीं, परंतु इस बार भी कोई बदलाव नहीं किया गया है.
