Jaisalmer : जैसलमेर के जवाहिर चिकित्सालय के आगे डिवाइडर को हटाकर मुख्य द्वार खोलने की मांग को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर जिला कलेक्टर प्रताप सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से मिले. उन्होंने ज़िला कलेक्टर को पूर्व में लिखे पत्र का स्मरण कराते हुए पत्र लिखकर शहर की ज्वलंत माँग का जल्द से जल्द समाधान करने की माँग की.
तंवर ने स्मरण पत्र में लिखा कि ज़िला मुख्यालय पर बड़े चिकित्सालय के दो मार्ग है. लेकिन विगत वर्षों में चिकित्सालय के नवनिर्माण में ट्रोमा सेन्टर, आउटडोर का पर्ची काउन्टर और डॉक्टरों का आउटडोर भवन पश्चिम दिशा (कलेक्टर कार्यालय की तरफ) के मार्ग के सामने की ओर खोल दिया गया. लेकिन वहां सड़क मार्ग पर डिवाइडर में रास्ता न होने के कारण बन्द रहता है. ऐसे में स्थानीय मरीज़ों के वाहन सहित एम्बुलेंस और पैदल यात्रियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
यातायात पुलिसकर्मी की नियुक्ति की भी रखी मांग
उम्मेद सिंह तंवर ने कलेक्टर को लिखा कि पुलिस विभाग, नगर परिषद, परिवहन विभाग, चिकित्सा विभाग और पुलिस यातायात कार्मिकों के साथ संयुक्त बैठक कर इस समस्या का अतिशीघ्र समाधान करवाएं. इसके साथ ही उन्होंने संभावित दुर्घटना से मरीजों को बचाने के लिए यहां एक यातायात पुलिसकर्मी तथा एक दो होमगार्ड को नियुक्त करवाने की भी मांग रखी है.
