Jaisalmer : जैसलमेर में जयपुर एसीबी की टीम ने कुछ दिन पहले 15 लाख की रिश्वत मामले में 2 तहसीलदारों को गिरफ्तार किया था. अब इस मामले में पटवारी हनुमानराम को कलेक्टर प्रताप सिंह ने सस्पेंड कर दिया है. बताया जा रहा है कि कलेक्टर की तरफ से इस एक्शन के बाद सांगड़ पटवारी हनुमानराम फरार चल रहा है और उसका फोन भी बंद है.
बताया जा रहा है कि एसीबी कार्रवाई में सांगड़ पटवारी हनुमानराम का भी नाम शामिल है. एसीबी की टीम भी उसकी तलाश में जुटी हुई है. वहीं कलेक्टरने पटवारी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उसे सस्पेंड किया है.
क्या है पूरा मामला?
जयपुर एसीबी ने 17 जनवरी को रिश्वत के मामले में दो तहसीलदारों को एक साथ 15 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था. एक निजी कंपनी द्वारा फतेहगढ़ व भणियाणा में जमीन खरीदी गई थी जिसकी रजिस्ट्री, नामांतरण व पैमाइश के लिए फतेहगढ़ तहसीलदार और भणियाना तहसीलदार सुमित्रा चौधरी ने रिश्वत की मांग की थी जिसके चलते उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया. रिश्वत के इस मामले में पटवारी हनुमान राम का भी नाम शामिल है.
