Jaisalmer : जैसलमेर के मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र में 50 साल के एक बुजुर्ग की आग की घटना में जिंदा जलने से मौत हो गई थी. अब मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.
मृतक के बेटे ने जिला मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी से मुलाकात कर बताया कि उनके पिता मोहनगढ़ के नहरी क्षेत्र में काश्तकारी का कार्य करते थे, जिनकी आग की चपेट में आने से मौत हो गई थी. उनको शंका है कि उनके पिता की हत्या हुई है. उन्होंने एसपी से हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है जिसके बाद सुधीर चौधरी ने उन्हें सकारात्मक आश्वासन दिया.
क्या है पूरा मामला?
गौरतलब है कि जैसलमेर के पीटीएम थाना क्षेत्र के नहरी इलाके में एक झोपड़ी में आग लग जाने से उसमें सोये किसान की जिंदा जलने से मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर पीटीएम थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. इसके बाद पुलिस ने उसके शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द किया गया. अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है. इस बीच मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.
