Jaisalmer : धोलिया गांव में बेंगलुरु पुलिस का बड़ा एक्शन, 2 युवकों को घर से किया गिरफ्तार

Picture of thebawal

thebawal

Jaisalmer : राजस्थान के जैसलमेर जिले के लाठी थाना क्षेत्र के धोलिया गांव में बेंगलुरु पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई एक करोड़ रुपये के साइबर फ्रॉड से जुड़े मामले में की गई है. गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान सुरेश विश्नोई (24) और एक अन्य युवक के रूप में हुई है.

बताया जा रहा है कि दोनों युवकों पर कर्नाटक के टुमकुर थाने में दर्ज साइबर ठगी के मामले में संलिप्तता का आरोप है. बेंगलुरु से आई पुलिस टीम ने लाठी थाना पुलिस की मदद से यह गिरफ्तारी देर रात को अंजाम दी.

युवकों से पूछताछ में जुटी पुलिस

लाठी थाना प्रभारी राजेन्द्र खदाव ने पुष्टि करते हुए बताया कि बेंगलुरु पुलिस एक विशेष टीम के साथ शुक्रवार रात लाठी थाना पहुंची और स्थानीय पुलिस की मदद से धोलिया गांव में दबिश दी गई. दबिश के दौरान दोनों युवकों को उनके घरों से हिरासत में लिया गया और कानूनी प्रक्रिया के तहत बेंगलुरु ले जाया गया. फिलहाल गिरफ्तार युवकों से पूछताछ की जा रही है और पूरे मामले की तफ्तीश वहां की साइबर क्राइम यूनिट कर रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ के बाद ही इस मामले में और खुलासे हो पाएंगे.

आरोपी पर ऑनलाइन गेमिंग से जुड़े होने का है आरोप

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्य आरोपी सुरेश विश्नोई ऑनलाइन गेमिंग और डिजिटल लेन-देन से जुड़ा हुआ था. बताया जा रहा है कि उसने कुछ प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से एक करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि का लेन-देन किया था, जिसमें कई लोगों से ठगी की आशंका जताई जा रही है. पुलिस को संदेह है कि यह पूरा नेटवर्क किसी संगठित साइबर गैंग से जुड़ा हो सकता है. इसी मामले में टुमकुर थाने में साइबर फ्रॉड की प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसके बाद आरोपी की तलाश जारी थी और टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर उसका लोकेशन जैसलमेर के धोलिया गांव में ट्रेस किया गया. गिरफ्तारी के बाद गांव में इस कार्रवाई को लेकर चर्चा का माहौल है.

thebawal
Author: thebawal

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Bilaspur Happening.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स