Accident : फलोदी में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. बीकानेर-ओसियां रोड पर करनू चाडी के पास अज्ञात ट्रक की चपेट में 12 ऊंट आ गए जिनमें से 11 की मौत हो गई. एक ऊंट गंभीर स्थति में है जिसका रेस्क्यू डॉग होम फ़ाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है. वहीं घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.
हादसे के बाद सड़क पर ऊंट-ऊंटनी के शव बिखरे हुए थे. हर तरफ खून ही खून दिखाई दे रहा था. जब ग्रामीणों को इस बात का पता चला तो वे गुस्सा हो गए और उन्होंने भारतमाला नेशनल हाईवे को जाम करके विरोध जताया.
पुलिस ने समझाइश कर खुलवाया जाम
हाईवे जाम की सूचना मिलने पर सुबह पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने समझाइश कर जाम खुलावाया और घायल ऊंट के इलाज के लिए पशु चिकित्सकों की टीम को मौके पर बुलाया. पुलिस फरार आरोपी चालक की तलाश में जुट गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि ऊंटों का झुंड सड़क पार कर रहा था. इस दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने ऊंटों को कुचल दिया जिससे 11 ऊंटों की दर्दनाक मौत हो गई. लोगों ने कहा कि भारतमाला परियोजना के बाद से इस हाईवे पर वाहनों की रफ्तार बेकाबू हो गई है. उन्होंने प्रशासन से इस मार्ग पर पशु चेतावनी के संकेतक लगाए जाने की मांग की है.
