Ajmer : सड़क पर खुलेआम चल रहा था रिश्वत का खेल, अब लेडी IPS के एक्शन की हर तरफ चर्चा

Picture of thebawal

thebawal

Ajmer : हम एक ऐसे समाज में जीते हैं जहां रिश्वत का खेल खुलेआम चलता है लेकिन रिश्वत लेने वाले लोगों पर एक्शन कभी कभार ही होता है. लेकिन अब अजमेर की लेडी आईपीएस ने रिश्वत पर ऐसा एक्शन लिया है जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है. ये लेडी आईपीएस हैं वंदिता राणा जो अपने बोल्ड फैसलों के लिए जानी जाती हैं. आज के इस वीडियो में हम बात करेंगे कि आखिर आईपीएस वंदिता राणा ने ऐसा क्या किया कि उनकी हर कोई तारीफ कर रहा है.

दरअसल, अजमेर के बकरा मंडी क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिसकर्मी वाहन चालकों से खुलेआम रिश्वत ले रहे थे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. यह वीडियो किसी वाहन चालक द्वारा बनाया गया था जो बकरा मंडी से गुजर रहा था. वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी और चालक मिलकर वाहन चालकों से 100-100 रुपए की वसूली कर रहे हैं. वीडियो में यह अपील भी की जा रही है कि इसे इतना वायरल किया जाए कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो. जब ये वीडियो अजमेर एसपी वंदिता राणा के पास पहुंचा तो उनका माथा ठनक गया. उन्होंने बिना देरी किए ट्रैफिक कांस्टेबल ओम प्रकाश, सुरेंद्र और चालक राजू को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया.

लेडी एसपी के एक्शन की हर तरफ चर्चा

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स की कई प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं. आम जनता लेडी एसपी वंदिता राणा के एक्शन की जमकर सराहना कर रही है. लोग कह रहे हैं कि अगर हर जगह ऐसे पुलिस अधिकारियों की तैनाती हो तो सरकारी कर्मचारी रिश्वत लेना ही छोड़ दे.

हालांकि यह पहली बार नहीं है कि आईपीएस ऑफिसर वंदिता राणा चर्चा में हैं. IPS वंदिता राणा जयपुर, दौसा और सिरोही की पुलिस अधीक्षक रह चुकी हैं. उन्होंने जयपुर में अपने कार्यकाल के दौरान मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की थी और उनकी इन कार्रवाइयों ने काफी ज्यादा सुर्खियां बटोरी थीं. दौसा की पुलिस अधीक्षक रहते हुए भी उन्होंने दर्जनों तस्करों को पकड़ा था. उस दौरान जनता के हित में लिए उनके फैसलों की आज भी चर्चा होती रहती है.

thebawal
Author: thebawal

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Bilaspur Happening.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स