Barmer : बाड़मेर जिले के महावीर नगर में एक शादीशुदा महिला और उसके साथियों ने मिलकर एक टेक्सटाइल व्यापारी को हनीट्रैप में फंसा लिया. व्यापारी को घर बुलाकर उसे बंधक बना लिया गया, जहां उसकी अश्लील वीडियो बनाकर 15 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई. कैश न होने पर आरोपी चार खाली चेक लेकर व्यापारी को छोड़कर फरार हो गए.
घटना 8 अप्रैल की है, जब बाड़मेर के गुड़ामालानी थाना क्षेत्र में व्यापारी को छोड़कर आरोपी फरार हो गए थे. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की और रविवार को महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अन्य आरोपियों की तलाश फिलहाल जारी है.
पूछताछ में हुआ ये खुलासा
पूछताछ में यह सामने आया है कि आरोपी महिला और उसके साथी पिछले 6-7 सालों से एक-दूसरे के संपर्क में थे. होली से पहले उन्होंने 60 लाख रुपये की फिरौती की योजना बनाई थी, लेकिन पुलिस को भनक लगने के कारण योजना सफल नहीं हो पाई. इस घटना ने बाड़मेर में हनीट्रैप के मामलों में बढ़ोतरी की चिंता को और बढ़ा दिया है. पुलिस प्रशासन ने ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है.
