Jaisalmer : जैसलमेर के बडोड़ा गांव में उगम सिंह के मर्डर की गुत्थी आखिरकार सुलझ गई है. इस ब्लाइंड मर्डर में शामिल नखतु ओड को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. उसने लव अफेयर को छिपाने के लिए इस मर्डर को अंंजाम दिया था.
दरअसल, उगम सिंह की बाइक को ठिकाने लगाने के चक्कर में आरोपी सीसीटीवी में कैद हो गया था. पुलिस ने सीसीटीवी में धुंधले नजर आए हत्यारे को आखिरकार तकनीकी मदद और मोबाइल टावर की लोकेशन से पहचान करके पकड़ लिया. पुलिस उससे हत्या में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी पूछताछ कर रही है.
प्रेम प्रसंग का लग रहा है मामला : एसपी
जैसलमेर एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने के पीछे जो मुख्य कारण था वो कहीं ना कहीं प्रेम प्रसंग का था. हत्यारा नखतु पुत्र हेमाराम ओड है, जो कि पोहड़ा गांव का रहने वाला है. इसका एक नाबालिग लड़की के साथ प्रेम प्रसंग था जिसकी जानकारी उगम सिंह को हो गई थी. इसे छिपाने के लिए ही उसने बदनामी के डर से उगम सिंह की हत्या कर दी.
