Bollywood : अजय देवगन की बेटी का लड़खड़ाते हुए Video वायरल, रवीना टंडन की बेटी से होने लगी तुलना

Picture of thebawal

thebawal

Bollywood : बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और काजोल की बेटी निसा देवगन अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह लड़खड़ाते हुए नजर आ रही हैं.

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि निसा देवगन किसी फंक्शन से बाहर आ रही हैं, जबकि उनके पीछे-पीछे उनके बेस्टफ्रेंड ओरी चल रहे हैं. इस दौरान निसा कई बार लड़खड़ाती हुई दिखीं. इतना ही नहीं, एक बार तो उन्हें खंभे का सहारा भी लेना पड़ा. वीडियो को देखने के बाद भड़के हुए लोग उनकी तुलना रवीना टंडन की बेटी राशा टंडन के साथ कर रहे हैं. 

“राशा इनसे ज्यादा अच्छी हैं”

सोशल मीडिया पर निसा देवगन के वीडियो से भड़के हुए एक यूजर ने लिखा है, “ये हमेशा नशे में रहती हैं”. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “राशा इनसे ज्यादा अच्छी और प्यारी हैं.” तीसरे ने लिखा, “राशा बेस्ट हैं.”

thebawal
Author: thebawal

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Bilaspur Happening.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स