Jaisalmer : राजकीय पशु चिकित्सालय मुलाना में डॉ. पवन गोयल द्वारा एंटी माइक्रोबियल रेजिस्टेंस दिवस का आयोजन रविवार (24 नवंबर) को किया गया. इसमें गणमान्य लोग और पशुपालक उपस्थित रहे. इस दौरान पशुपालकों को एंटीबायोटिक्स के अनुचित एवं बिना चिकित्सकीय परामर्श के उपयोग करने से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया गया.
डॉ. पवन गोयल ने बताया कि संपूर्ण प्रदेश में माननीय शासन सचिव पशुपालन विभाग जयपुर, माननीय निदेशक महोदय एवं संयुक्त निदेशक महोदय, पशुपालन विभाग जैसलमेर के निर्देशानुसार 18 नवंबर से 24 नवंबर तक एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है.
बिना चिकित्सकीय परामर्श के नहीं देनी चाहिए पशुओं को दवा
एंटीबायोटिक दवाओं के अंधाधुंध व अनावश्यक प्रयोग से जीवाणुओं के प्रति प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो जाती है. इससे रोगों का इलाज करना भी मुश्किल हो जाता है. इसलिए पशुओं के रोग ग्रसित होने पर चिकित्सकीय परामर्श के बिना दवाइयों का उपयोग नहीं करना चाहिए.
