Jaisalmer : जैसलमेर की सांगड़ थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. पुलिस ने 3 किलो डोडा-पोस्त व 200 ग्राम अफीम के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. वह जिस बाइक पर मादक पदार्थ लेकर जा रहा था, पुलिस ने उसे भी जब्त कर लिया है.
सांगड़ थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि गश्त के दौरान पुलिस ने बाइक पर जाते विक्रम सिंह (30) पुत्र अर्जुनसिंह निवासी ओला गांव को देखा. जब उसे रुकवाकर चेक किया गया तो उसके पास 3 किलो डोडा-पोस्त व 200 ग्राम अफीम मिली. गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है.
ऑपरेशन मद मर्दन में मिली सफलता
दरअसल, पुलिस महानिदेशक व जोधपुर रेंज आई विकास कुमार के निर्देशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान ‘ऑपरेशन मद मर्दन’ चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत नाकाबंदी कर व गश्त करके भी लोगों की पड़ताल की जा रही है. इसी ऑपरेशन में सफलता प्राप्त करते हुए पुलिस ने विक्रम सिंह को पकड़ा है.
