Barmer News : बाड़मेर जिले की कलेक्टर और चर्चित आईएएस अधिकारी टीना डाबी (IAS Tina Dabi) अक्सर अपने नवाचारों को लेकर चर्चा में रहती हैं. बीतें दिनों उन्होंने ‘नवो बाड़मेर‘ अभियान चलाया था. अब एक बार फिर से उन्होंने महिलाओं के लिए नया अभियान छेड़ दिया है. इससे क्षेत्र की महिलाओं को जबरदस्त फायदा होने वाला है.
आईएएस टीना डाबी ने बाड़मेर की महिलाओं के लिए एक खास प्लान तैयार किया है. इसके तहत 12 नवंबर से सशक्त नारी, सशक्त समाज के संकल्प को लेकर बाड़मेर में ‘मरू उड़ान प्रोग्राम‘ अभियान की शुरुआत होगी. यह कार्यक्रम 3 महीने तक चलेगा जिसमें महिला, शिक्षा, स्वरोजगार और उनके स्वास्थ्य की जांच को बढ़ावा दिया जाएगा. टीना डाबी ने इसके पोस्टर का विमोचन भी कर दिया है.
विभिन्न संस्थाओं के साथ MOU हुए साइन
आईएएस टीना डाबी ने मरू उड़ान प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए विभिन्न संस्थाओं के साथ एमओयू भी किए हैं. इसके तहत बाड़मेर की महिलाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वरोजगार एवं आत्मरक्षा के साथ आत्मविश्वास को बढ़ावा देने के लिए ‘मरू उड़ान‘ प्रोग्राम चलेगा. यह अभियान 12 नवंबर से शुरू होगा जो 3 महीने तक चलेगा.
चिकित्सा जांच शिविर होंगे आयोजित
टीना डाबी ने अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता की कमी रहती है जिससे वह कई गंभीर रोगों का शिकार हो जाती हैं. इस अभियान के तहत स्वास्थ्य और रोगों के उपचार के बारे में जागरूकता फैलाई जाएगी. इसके साथ ही विभिन्न चिकित्सा जांच शिविर भी आयोजित होंगे जिनमें महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी. इन शिविरों का आयोजन जिला चिकित्सालय बाड़मेर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गागरिया, उप जिला चिकित्सालय चैहटन और धोरीमन्ना में होगा.
