बाड़मेर मेडिकल कॉलेज में रैगिंग के बाद 8 छात्र सस्पेंड, आपबीती बताते-बताते रो पड़ी छात्राएं

Picture of Mukesh Kumar

Mukesh Kumar

Barmer news : बाड़मेर गर्वनमेंट मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का मामला सामने आने के बाद बवाल मचा हुआ है. इस मामले में 8 छात्रों को हॉस्टल से सस्पेंड किया गया है. इनमें 6 छात्रों को 15 दिन व 2 छात्रों को 2 महीने के लिए हॉस्टल से निकाला गया है. कॉलेज की एंटी रैगिंग कमेटी ने सोमवार को हुई मीटिंग में यह निर्णय सुनाया.

हैरान करने वाली बात ये है कि रैगिंग करने वाले स्टूडेंट्स में 6 छात्राएं भी शामिल थीं. हालांकि 6 छात्राओं की ओर से गलती मानने पर उन्हें चेतावनी पत्र देकर छोड़ दिया गया. 

फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स के साथ हुई रैगिंग

दरअसल, फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स ने वॉट्सएप पर शिकायत की थी. उन्होंने बताया था कि सेकेंड ईयर के स्टूडेंट्स ने उनके साथ रैगिंग की है. हालांकि उन स्टूडेंट्स ने क्या रैगिंग की है, इस बारे में वो अभी तक कुछ भी नहीं बता पा रहे हैं. पीड़ित रैगिंग करने वालों का  नाम बताते से भी हिचकिचा रहे थे. इस बीच कुछ पीड़ित स्टूडेंट्स की ओर से रैगिंग करने वाले छात्रों के नाम कमेटी सदस्यों के सोशल मीडिया ग्रुप में भेज दिए गए जिसके बाद रैगिंग करने वाले छात्रों पर एक्शन लिया गया.

आपबीती बताते-बताते रो पड़ी छात्राएं

जानकारी के मुताबिक, जब पीड़ित छात्राओं से कमेटी ने पूछताछ की तो उन्होंने किसी का नाम बताने से भी इनकार कर दिया. उन्होंने यह भी बताया कि सीनियर छात्राओं ने उन्हें धमकी दी है. जब कमेटी ने आश्वस्त किया तो पीड़ित छात्राओं ने बोलने की बजाय सादे पेपर पर रैगिंग करने वाली छात्राओं के नाम लिख दिए. इस बीच आपबीती बताते-बताते एक-दो छात्राएं तो रो पड़ी. फिर रैगिंग करने वाली छात्राओं को कमेटी ने बुलाया और पूछा तो काफी देर तक तो सभी 6 छात्राओं ने रैगिंग से मना कर दिया. जब जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपनी गलती मान ली जिसके बाद सभी 6 छात्राओं को चेतावनी पत्र देकर छोड़ दिया गया.

Mukesh Kumar
Author: Mukesh Kumar

साल 2001 में जन्मे मुकेश कुमार पिछले तीन सालों से मीडिया में काम कर रहे हैं. फिलहाल आप 'द बवाल' चैनल में कंटेंट राइटर, एंकर और रिपोर्टर के तौर पर अपनी भूमिका निभा रहे हैं. आपने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी से बीए जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है और बाद में इंडिया टुडे मीडिया इंस्टिट्यूट से पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा किया है. मुकेश कुमार राष्ट्रीय राजनीति और खेल पत्रकारिता पर लिखना और रिपोर्टिंग करना पसंद करते हैं. 2023 में, उन्होंने राजस्थान विधानसभा चुनाव को कवर किया और प्रतापगढ़ और जैसलमेर जैसे दूर-दराज के जिलों में अपराध और राजनीति से जुड़ी अहम खबरें दी. इसके अलावा, उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव को भी कवर किया। मुकेश ने इंडिया टुडे ग्रुप के Tak क्लस्टर की वेबसाइट 'राजस्थान तक' के लिए राजनीति, शिक्षा, लाइफस्टाइल और क्राइम से जुड़े विषयों पर खबरें लिखी हैं. इनका मानना है कि सच्ची और तथ्यात्मक पत्रकारिता समाज में अच्छा बदलाव ला सकती है। इसलिए इनका फोकस हमेशा विश्वसनीय और प्रभावशाली रिपोर्टिंग करने पर रहता है.

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Bilaspur Happening.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स