जैसलमेर (Jaisalmer) पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर बड़ी कार्रवाई की है. बीते दिन जिले के कई इलाकों में पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले लोगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कई किलो मादक पदार्थ जब्त किये हैं.
दरअसल, मामला ये है कि जैसलमेर पुलिस ने कल जिले में नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों और सप्लाई चेन की कमर तोड़ने के लिए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. इसमें पुलिस ने कोतवाली इलाके से 715 ग्राम अफिम के साथ गोविन्द राम और 7 किलो 250 ग्राम गांजे के साथ प्रेमदास को गिरफ्तार किया है. वहीं, एक और कार्रवाई में सदर इलाके से फिरदोस खान और ताराचंद को 2 किलो 18 ग्राम गांजे के साथ पकड़ा है.
इस कार्रवाई को लेकर जिले के पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई के साथ सप्लाई चेन की पहचान भी कर ली गई है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लेंगे. एसपी ने आगे बताया कि हमारा उद्देश्य जैसलमेर के युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाना है. वहीं पर्यटन सीजन के मद्देनजर लपकागिरी और नशे को ध्यान में रखते हुए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है.
