Bikaner : एक्ट्रेस जाह्नवी मोदी का किडनैप, गाड़ी में डालकर ले गए बदमाश

Picture of thebawal

thebawal

Bikaner : राजस्थान की पॉपुलर एक्ट्रेस-कॉमेडियन जाह्नवी मोदी (25) का मंगलवार शाम को किडनैप हो गया. उनकी मां के सामने ही बदमाश उसे उठाकर ले गए. घटना श्रीडूंगरगढ़ के बाजार की है.

जाह्नवी बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में मोमासर बास मोहल्ले की रहने वाली हैं. जाह्ववी के इंस्टाग्राम आईडी पर 23 हजार से ज्यादा फॉलोवर हैं. वह जिस यूट्यूब चैनल के शो में काम करती हैं, उसके सब्सक्राइबर की संख्या लाखों में हैं. जाह्नवी मोदी मारवाड़ी लैंग्वेज में बनने वाली शॉर्ट मूवीज का हिस्सा रहीं हैं.

मां ने एक युवक पर जताया शक

जाह्नवी की मां पुष्पा मोदी ने एफआईआर में बताया है कि वह अपनी बेटी के साथ बाजार में घूम रही थी तभी दो नकाबपोश युवक जबरदस्ती वहां से जाह्नवी को वहां से उठाकर ले गए. एक्ट्रेस की मां ने एफआईआर में एक युवक तरुण सिकलीगर पर शक जताया है. एफआईआर के बाद पुलिस जाह्नवी को ढूंढने का प्रयास कर रही हैं.

thebawal
Author: thebawal

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Bilaspur Happening.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स