Budget 2025 : 1 फरवरी को निर्मला सीतारमण बजट पेश करेगी और यह बजट बेहद खास होने वाला है. क्योंकि कमजोर पड़ रही अर्थव्यवस्था के बीच इस बार का बजट मोदी सरकार के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहने वाला है. सरकार इस बजट में कुछ ऐसी अहम घोषणाएं करेंगी जो अर्थव्यवस्था को सुस्ती से निकालकर तेजी की राह पर लेकर जाए. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के बजट 2025 में 6 बड़े ऐलान कर सकती है जिनकी सबसे ज्यादा चर्चा की जा रही है.
- इनमें सबसे पहले है कि 10 लाख तक की सालाना इनकम टैक्स फ्री हो सकती है. लेकिन, ये खुशखबरी उन टैक्सपेयर्स के लिए होगी जो न्यू टैक्स रिजीम (New Tax Regime) में अपना टैक्स भरते हैं.
- सरकार PM किसान सम्मान निधि में मिलने वाली सालाना 6 हजार रुपए की रकम को बढ़ाकर 12 हजार रुपए कर सकती है. इस योजना में अभी 9.4 करोड़ से ज्यादा किसानों को 3 किश्तों में 2-2 हजार रुपए ट्रांसफर किए जाते हैं.
- वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण मेट्रो शहरों के लिए अफोर्डेबल हाउसिंग (सस्ते घर) प्राइस लिमिट 45 लाख रुपए से बढ़ाकर 70 लाख रुपए कर सकती है. यानी, अगर कोई 70 लाख रुपए तक का घर खरीदेगा तो उसे सरकारी योजना के तहत छूट मिलेगी.. अन्य शहरों के लिए इस लिमिट को 50 लाख रुपये तक किया जा सकता है.
- पीएसयू की ग्रोथ को बूस्ट करने के लिए सरकार कुछ बड़े ऐलान कर सकती है. क्योंकि पीएसयू की ग्रोथ को बूस्ट करना इस समय मोदी सरकार के लिए बड़ी चुनौती है.
- इसके साथ ही इस बार के बजट में पेट्रोल-डीजल की कीमतें भी घट सकती हैं. सरकार एक्साइज ड्यूटी में कटौती कर सकती है जिससे पेट्रोल और डीजल की कीमतें घट जाएंगी. अभी पेट्रोल पर 19.90 रुपए और डीजल पर 15.80 रुपए एक्साइज ड्यूटी लगती है.
- पेंशन राशि दोगुनी यानी, 10 हजार रुपए की जा सकती है. फिलहाल, मैक्सिमम मंथली पेंशन 5 हजार रुपए है. अभी तक इस योजना में 7 करोड़ से ज्यादा लोग रजिस्टर हो चुके हैं.
