Jaisalmer : सीएम भजनलाल शर्मा ने 1.3 GW सोलर पावर प्लांट का किया उद्घाटन

Picture of thebawal

thebawal

Jaisalmer : भजनलाल शर्मा के मुख्यमंत्री बनने के बाद से राजस्थान सरकार ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए तेजी से काम कर रही है. राइजिंग राजस्थान इंवेस्टमेंट समिट में भी 35 लाख करोड़ के एमओयू में से 28 लाख करोड़ के एमओयू रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में हुए थे. इसी कड़ी में गुरुवार को सीएम भजनलाल शर्मा ने जैसलमेर के भिनाजपुरा में रिन्यू पावर कंपनी के 1.3 गीगावाट सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन किया.

ऊर्जा के क्षेत्र में राजस्थान को आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनाने की दिशा में जैसलमेर में पोकरण के भिनाजपुरा में रिन्यू पावर कंपनी के 1.3 गीगावाट सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन करते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राजस्थान सरकार द्वारा नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों, भविष्य की योजनाओं एवं हरित ऊर्जा के महत्व की विस्तृत जानकारी दी. 

वितरण कंपनियों को कम दरों पर दी जाएगी बिजली

सोलर प्लांट पर बात करते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि इस प्लांट से उत्पादित समस्त बिजली राजस्थान की वितरण कंपनियों को कम दरों पर उपलब्ध कराई जाएगी. इससे उपभोक्ताओं को ऊर्जा निर्बाध रूप से मिल सकेगी तथा भविष्य की परियोजनाओं के लिए भी एक बेंचमार्क तैयार होगा. इस संयंत्र से 1,500 प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे. नवीकरणीय ऊर्जा के अनुकूल राजस्थान की भौगोलिक स्थिति पर बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 142 गीगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन की संभावनाएं हैं. सौर तथा पवन ऊर्जा उत्पादन को एकीकृत करने की दिशा में पहल करते हुए पश्चिमी राजस्थान में एक ग्रीन कॉरिडोर विकसित किया जा रहा है. इसमें एक ग्रिड सब स्टेशन का नेटवर्क भी शामिल है, जिससे 6,311 मेगावाट हरित ऊर्जा उत्पादित होने का अनुमान है.

thebawal
Author: thebawal

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Bilaspur Happening.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स