Jaisalmer : जवाहर नवोदय विद्यालय मोहनगढ़ में हुआ पूर्व छात्रों का सम्मेलन, देशभर से पहुंचे सैकड़ों नवोदयन

Picture of thebawal

thebawal

Jaisalmer : जवाहर नवोदय विद्यालय मोहनगढ़ के कैंपस में रविवार को पूर्व छात्रों का सम्मेलन हुआ. इसमें पिछले 38 सालों से नवोदय में अध्ययन किए हुए सैकड़ों नवोदयन देशभर से शामिल हुए. जैसलमेर जिले की ये प्रतिभाएं संपूर्ण भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी कई अचीवमेंट से अपनी पहचान कायम कर रही है.

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय मोहनगढ़ के प्राचार्य अनिल जांगिड़ की अध्यक्षता, डॉ. इंदर सिंह, एसोसिएट प्रोफेसर, सर्जरी डिपार्मेंट एम्स जोधपुर के विशिष्ट आतिथ्य, सचिव डॉ. वासुदेव, अध्यक्ष जुगत सिंह सोढ़ा व पूर्व छात्र संगठन नाज़ के सदस्यों की उपस्थिति में यह सम्मेलन आयोजित किया गया. इस सम्मेलन को स्कूल के 13वें बैच (1999-2006) के पूर्व छात्रों ने करवाया. 

युवा समाजसेवी प्रेम सुख को किया गया सम्मानित

पूर्व छात्रों के इस सम्मेलन में युवा समाजसेवी प्रेम सुख को समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया. प्राचार्य अनिल जांगिड़ और अध्यक्ष जुगत सिंह सोढ़ा ने उन्हें प्रमाण पत्र और बैग देकर सम्मानित किया.

ये रहे कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण

1. नाज़ द्वारा सभी एलुमनाई का स्वागत, सम्मान किया गया.
2. नेशनल व SGFI खेलने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र व ट्रॉफी प्रदान की गई.
3. श्रेष्ठ एकेडमिक परफॉर्मेंस करने वाले विद्यालय के छात्रों को प्रशस्ति पत्र व एजुकेशनल किट प्रदान कर सम्मानित किया गया.
4. पूर्व छात्रों द्वारा सभी गुरुजनों को साफा पहनाकर, शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया.
5. विद्यालय के पूर्व छात्र द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में विशिष्ट स्थान प्राप्त करने वाले, असिस्टेंट प्रोफेसर्स पर नियुक्त होने वाले, मेडिकल इंजीनियरिंग में चयनित होने वाले, नवोदय का नाम गोरवान्वित करने वाले विशिष्ट नाज परिवार के सदस्यों को गौरव सम्मान से सम्मानित कर बहुमान किया गया.
6. विद्यालय में वर्तमान में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों तथा एलुमनाई के बीच सौहार्द क्रिकेट मैच खेला गया.
7. विशिष्ट उपलब्धियों वाले कुशल काउंसलर्स द्वारा विद्यालय के विद्यार्थियों की करियर काउंसलिंग की गई.
8. किशोर-किशोरियों के साथ मनोवैज्ञानिक तथा डिसिप्लिनरी काउंसलिंग की गई.
9. विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनोहारी प्रस्तुतियां दी.
9. सभी पूर्व विद्यार्थियों ने मेस में एक साथ भोजन कर अपनी बचपन की यादें ताजा की.
10. नाज़ के पूर्व अध्यक्ष कावराराम जी बामणिया, सुभाष उज्जवल, गेमरा राम गेवा, कन्हैया लाल परिहार, सचिव डॉक्टर वासुदेव गर्ग,डॉ इंदर सिंह, डॉ भोमाराम, डॉ जेताराम वनल, डॉ प्रेम, पदम दान, सब इंस्पेक्टर व यूथ स्टार को कुमारी लॉछौ, असिस्टेंट प्रोफेसर (विधि) मेघ सिंह , महिला बाल कल्याण अधिकारी चंद्रवीर सिंह भाटी, राजस्थान मंत्रालय कर्मचारी संघ के चंद्रवीर सिंह, म्यूजिकल मोटिवेटर हरीश राठौर, फिजिक्स वाला के मोटीवेटर पीआर चौधरी, दुबई के बिजनेसमैन खेत सिंह टेकरा, घेवर सिंह, ज्ञान सिंह छायन, भोपाल सिंह, एडवोकेट फब्बाराम व अन्य 200 पूर्व छात्रों ने सहभागिता निभाकर कार्यक्रम को संपन्न करवाया.

सम्मेलन में छात्रों को दी गई करियर गाइडेंस

कार्यक्रम का पहला दिन अध्यनरत छात्रों के लिए करियर गाइडेंस व मोटिवेशन की थीम पर आधारित था. इसमें विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए पूर्व छात्रों व प्रशासनिक अधिकारियों ने अध्यनरत विद्यार्थियों को मेडिकल, इंजीनियरिंग, विधि, सिविल सर्विसेज, बैंकिंग व विदेशी विश्वविद्यालयो में एडमिशन प्राप्त करने के लिए करियर गाइडेंस दी.

thebawal
Author: thebawal

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Bilaspur Happening.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स