HMPV Virus : कोरोना वायरस जैसे HMPV के केस बढ़कर 11 हुए, आज 2 मामले मिले

Picture of thebawal

thebawal

HMPV Virus : कोरोना वायरस जैसे ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के गुरुवार को 2 केस मिलने से मामलों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है. उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 60 साल की महिला पॉजिटिव पाई गई है. वहीं, गुजरात के हिम्मतनगर में 7 साल के एक बच्चे की HMPV रिपोर्ट पॉजीटिव आई है.

देश में वायरस से जुड़े कुल 11 मामले हो गए हैं जिनमें महाराष्ट्र में 3, गुजरात, कर्नाटक और तमिलनाडु में 2-2, पश्चिम बंगाल और यूपी में एक-एक केस सामने आया है.

छोटे बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित

HMPV संक्रमित होने पर मरीजों में सर्दी और कोविड-19 जैसे लक्षण दिखते हैं. इससे सबसे ज्यादा छोटे बच्चे प्रभावित हो रहे हैं. इसलिए केंद्र सरकार ने राज्यों को ‘इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस’ और ‘सीवर एक्यूट रेस्परेट्री इश्यूज’ जैसी सांस की बीमारियों की निगरानी बढ़ाने और HMPV के बारे में जागरूकता फैलाने की सलाह दी है.

स्वास्थ्य मंत्री बोले- HMPV कोई नया वायरस नहीं

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, “विशेषज्ञों ने यह कहा है कि HMPV कोई नया वायरस नहीं है. 2001 में इसकी पहली बार पहचान हुई थी. इसके बाद ये दुनिया में फैला. ये सांस लेने से फैलता है, हवा के माध्यम से फैलता है. ये सभी ऐज ग्रुप के लोगों पर असर करता है. WHO हालात पर नजर बनाए हुए है और हमसे जल्द ही रिपोर्ट शेयर की जाएगी.”

thebawal
Author: thebawal

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Bilaspur Happening.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स