Jaisalmer : जैसलमेर में पिछले तीन दिनों से एक बीमार गाय रास्ते में बैठी थी जिसकी कोई सुध नहीं ले रहा था. इस बीमार गाय को गौरक्षक हाकम दान ने अपने सहयोगियों की मदद से पशु अस्पताल में पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
मामला जैसलमेर के डिब्बापाड़ा का है जहां तीन दिनों से बीमार गाय बैठी थी. गौरक्षक हाकम दान ने मानवीयता का परिचय देते हुए गाय का इलाज करवाया. हाकम दान ने पहले भी बीमार गायों को ऐसे ही अस्पताल पहुंचाया है.
जैसलमेर में आवारा पशुओं की सुध नहीं ले रहा प्रशासन
जैसलमेर शहर में भी यहां घूमने आने वाले पर्यटकों को किले और उसके आसपास की जगहों पर आवारा पशु दिख जाते हैं. कई बार तो ये पशु पर्यटकों को घायल भी कर चुके हैं. इसके बावजूद प्रशासन इनकी सुध नहीं ले पा रहा है. ऐसे में यहां के लोग और टूरिस्ट आवारा पशुओं के आतंक से परेशान हो चुके हैं.
