Jaisalmer : पाकिस्तानी ड्रोन का मलबा और जिंदा बम मिला, सेना सतर्क

Picture of thebawal

thebawal

Jaisalmer : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के जवाब में भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने राजस्थान के जैसलमेर सहित पांच सैन्य ठिकानों पर जवाबी हमला करने की कोशिश की. गुरुवार रात करीब 9 बजे जैसलमेर-पोकरण क्षेत्र में पाकिस्तान ने ड्रोन से स्वार्म अटैक किया, जिसमें ड्रोन के झुंड भेजे गए. भारतीय सेना ने सतर्कता दिखाते हुए सभी ड्रोन को हवा में ही नष्ट कर दिया और हमले को पूरी तरह विफल कर दिया. इस कार्रवाई के बाद जैसलमेर के सूली डूंगर इलाके में पाकिस्तानी ड्रोन का मलबा बरामद हुआ, जिसे सेना अपने साथ ले गई है.

इस हमले के दौरान जैसलमेर के किशनघाट इलाके की एक बस्ती में जिंदा बम भी बरामद हुआ है. स्थानीय लोगों ने शुक्रवार सुबह पुलिस को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद एयरफोर्स और पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह बम गुरुवार रात हमले के दौरान गिरा था. बम मिलने से इलाके में दहशत फैल गई, हालांकि सुरक्षा बलों की तत्परता से स्थिति को नियंत्रण में रखा गया.

शहर में पुलिस ने की सख्त नाकाबंदी

हाई अलर्ट के चलते जैसलमेर शहर में पुलिस की सख्त नाकाबंदी की गई है. हथियारों से लैस जवान चौराहों और प्रवेश मार्गों पर तैनात हैं. सभी वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है और दस्तावेजों की जांच के बाद ही लोगों को प्रवेश दिया जा रहा है. संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. सभी सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं. प्रशासन और सेना की मुस्तैदी से हालात फिलहाल नियंत्रण में हैं, लेकिन सीमावर्ती क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है.

thebawal
Author: thebawal

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Bilaspur Happening.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स