Jodhpur : जोधपुर नगर निगम के परिसीमन को कांग्रेस ने गलत व अव्यवहारिक बताया है. कांग्रेस पदाधिकारियों ने आरोप लगाया है कि “प्रशासन पर सत्ताधारी नेताओं का दबाव है. वार्डों के परिसीमन और पुनर्गठन में असमानता है. गलत और मनमाने तरीके से हो रही इस प्रक्रिया पर कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी.”
जोधपुर शहर जिलाध्यक्ष सलीम खान व नरेश जोशी ने बताया कि जनसंख्या के कई ब्लॉक ऐसे हैं, जो कई वार्डों में दर्शाए गए हैं, कई क्षेत्र भी ऐसे हैं जो 2 या 3 वार्डों में अंकित किए गए हैं. नियमानुसार सभी वार्डों की जनसंख्या लगभग समान रहनी चाहिए, लेकिन ड्राफ्ट से स्पष्ट दिख रहा है कि कई वार्डों की तुलना में जनसंख्या में 5000 वोटों का अंतर है.
कांग्रेस ने आंदोलन की दी चेतावनी
पूर्व विधायक मनीषा पंवार ने बताया कि प्रशासन ने आपत्तियों के लिए 17 अप्रैल तक का समय दिया है. इस बीच, जोधपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी अपनी आपत्तियां दर्ज करवाएगी. बार-बार वार्ड परिसीमन होने से आमजन के एड्रेस में तब्दीली होती है, जिससे बहुत से कार्य प्रभावित होते हैं. अगर प्रशासन ने कांग्रेस की आपत्तियों को गंभीरता से नहीं लिया, तो कांग्रेस के कार्यकर्ता आंदोलन करेंगे.
