Ramdevra : रामसरोवर तालाब के पास जमीन पर अतिक्रमण से भील समाज में आक्रोश, DSP ने ली मीटिंग

Encroachment On Land Near Ram Sarovar Pond in ramdevra jaisalmer news
Picture of thebawal

thebawal

Ramdevra : जैसलमेर के रामदेवरा में रामसरोवर तालाब के पास स्थित जमीन पर अतिक्रमण को लेकर भील समाज में आक्रोश है. समाज के लोग इस मामले में पोकरण डीएसपी से हस्तक्षेप की मांग कर रहे थे. इसके बाद रामदेवरा थाना परिसर में पोकरण डीएसपी भवानीसिंह द्वारा एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें रामदेवरा थानाधीकारी शंकरलाल और ग्रामवासियों ने भाग लिया.

इस बैठक में रामदेवरा के भील समाज के जमीन विवाद को लेकर आपसी समझाइश की गई. डीएसपी भवानीसिंह ने इस अवसर पर स्पष्ट किया कि बाबा रामदेव के आस्था केंद्र रामसरोवर तालाब पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा.

तालाब के पास सफाई करवाकर हटवाया कचरा

डीएसपी भवानीसिंह ने यह भी कहा कि यदि तालाब के पास समाज की जमीन है तो वे वहां निर्माण कार्य कर सकते हैं. इसके साथ ही, डीएसपी भवानीसिंह ने रामसरोवर तालाब पर सफाई अभियान चलाया और तालाब से कचरा हटवाया. इस दौरान सफाई अभियान में ग्राम पंचायत रामदेवरा के सरपंच समंदरसिंह, मूलसिंह और अन्य ग्रामीणों ने भाग लिया.

thebawal
Author: thebawal

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Bilaspur Happening.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स